खादी बोर्ड में मिला प्रशिक्षण, आर्थिक रूप से होगी मज़बूत
जमशेदपुर : महिलाओं को आत्मनिर्भर व परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग करने के उद्देश्य से आज झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने जमशेदपुर सेन्टर में 57 युवती व महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान किया. उक्त वितरण ‘शिल्पी रोज़गार योजना’ के तहत बोर्ड के सीईओ राखाल चंद्र बेसरा, एलआईसी के सीनियर डिविज़नल मैनेजर मनोज कुमार पांडा तथा बोर्ड के बिस्टुपुर केंद्र के प्रबंधक विभूति राय ने किया. सिलाई मशीन सभी के चेहरे खिले हुए थे. वे सभी युवती व महिलाओं को पहले छह माह का प्रशिक्षण भी दिया गया. सिलाई मशीन पानेवालों में बिस्टुपुर सेन्टर की 24, घोड़ाबांधा सेन्टर की 12 तथा बिरसानगर सेन्टर की 21 प्रशिक्षणार्थी शामिल है.
इस संबंध में सीईओ श्री बेसरा ने बताया कि इनके प्रशिक्षण के दौरान सभी को स्टाइपेंड के रूप में 4500 रु प्रतिमाह दिए गए. यह योजना एक तरह से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. एलआईसी के श्री पंडा ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से महिलाएं अपने परिवार को आर्थिक मदद कर सकेंगी. इस मौके पर बोर्ड के बिस्टुपुर केंद्र के राकेश कुमार, संगीता कुमारी, सुकुमारी सवैया, पिंकी देवी, लीना हेम्ब्रम, माया प्रधान सहित एलआईसी के सुशील पांडेय, आरके दासगुप्ता, ए महापात्र व कई ट्रेनर मौजूद थी.