रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने गुदड़ी के बुरुगुलकेरा में पथतल गाड़ी का विरोध करने वालो की हत्या के मामले पर हेमन्त सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि कहा कि पहली कैबिनेट में सरकार का जो निर्णय लिया गया उसीका ही ये परिणाम है इसकी जितनी भी निन्दा की जाय वह कम ही होगी।
उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी दोशीदार है उनकोकडी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए । उन्होंने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार में इस प्रकार कि एक भी नही हुई है पर राज्य में हेमन्त सरकार के गठन के साथ ही असमाजिक तत्व व समाज के अंदर जहर घोलने वाले अब फन उठाने लगे है
उन्होंने सरकार से मांग किया है मृतक के परिवार को 5 /5 लाख रुपये व परिवार को अन्य आ
सरकारी सुविधा उपलब्ध कराई जाए।पत्रकार वार्ता में राज्यल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन शांकर पांडेय व रंजन भगेरिया मौजूद थे।