चाईबासा कार्यालय, 4 जनवरी: भाई और भाभी की हत्या करने के साथ चार बच्चो को भुजाली मारकर घायल करने वाला आरोपी मुरली लागुरी ने आज सदर अस्पताल गेट के पास दोपहर में दो पुलिसकर्मियो पर भुजाली से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायलो में टोन्टो थाना के हवलदार दिलीप सोरेन और पुलिस जवान परितोष महतो शामिल है। दोहरा हत्याकांड के आरोपी टोन्टो के जामडीह निवासी मुरली लागुरी को टोन्टो पुलिस जेल भेजने के लिए मेडिकल कराने सदर अस्पताल ला रही थी। आरोपी को चार चक्का वाहन से चाईबासा लाया जा रहा था। आरोपी को गाड़ी के पीछे सीट पर बैठाया गया था। जिस जगह पर अपराधी को बैठाया गया था। उसी जगह हत्या में इस्तेमाल की गयी भुजाली भी रखा गया था। बतौर सबुत भुजाली को कोर्ट में प्रस्तुत करना था। टोन्टो से चाईबासा आने के क्रम में रास्ते में अपराधी ने पुलिस के नजर से बचकर उसी भुजाली से पहले अपने एक हाथ में बंधे रस्सी को काट लिया और जब सदर अस्पताल के गेट के पास पहूंचा तो गाड़ी में बैठे दो पुलिसकर्मी पर उसी भुजाली से अचानक हमला कर दिया और गाड़ी का दरवाजा खोलकर भागने लगा, लेकिन गाड़ी में बैठे अन्य पुलिसकर्मी ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। दोनो पुलिसकर्मियो के गर्दन पर हमला किया गया है। घायल पुलिसकर्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पुलिस परितोश महतो को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच जमशेदपुर ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अमर कुमार पांडे, जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव सहित कई पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहूंचे। घटना के बाद आरोपी मुरली लागुरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जहां से अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।
टोंटो थाना प्रभारी निलंबित
घायल पुलिसकर्मियों से टीएमएच में मिले एसपी महथा
चाईबासा: टोन्टो थाना पुलिस पर दोहरा हत्याकांड के अभियुक्त मुरली लागुरी द्वारा भुजाली से जानलेवा हमला प्रकरण में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर प्रदीप उरांव के रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत महथा द्वारा घोर लापरवाही बरते जाने के आरोप में टोन्टो के थाना प्रभारी सअनि अनिल कुमार सिंह को तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गयी है। दोनो घायलो का इलाज किया जा रहा है और दोनो खतरे से बाहर है। पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत महथा ने आज स्वयं टीएमएच जाकर वहां इलाजरत पुलिस पारितोश महतो से मुलाकात की है तथा उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिष्चित की गयी है। अभियुक्त मुरली लागुरी के विरूद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। उसे जेल एहतियातन सेल में रखने का निर्देश दिया गया है।