लॉकडाउन में सख्त मनाही के बावजूद शटर
गिराकर चल रहा था कपड़े बेचने का धंधा
-ग्राहक बनकर पहुँचे सीओ, अंदर कई
स्टाफ के साथ मौजूद मिले दर्जनों ग्राहक
पुटकी : केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ पुल के पास नामी कपड़ा दुकान बिहारीलाल चौधरी में सोमवार को छापेमारी हुई। इस महामारी के दौरान लॉकडाउन में कपड़ा दुकानें बंद रखने के सख्त आदेश के बावजूद पिछले कई दिनों से उक्त दुकान में चोरी-छिपे कपड़े बेचे जा रहे थे।शटर खोलकर ग्राहकों को दुकान के अंदर प्रवेश करा कर फिर बाहर से शटर गिराकर कपड़ा बेचने का काम किया जा रहा था।
इसकी गुप्त सूचना पुटकी अंचल पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार को मिली। उन्होंने केंदुआडीह पुलिस को साथ में लेकर चौधरी की कपड़ा दुकान में ग्राहक बन पहुँचे तो सूचना को सही पाया। पुलिस ने दुकान को खुलवाई तो अंदर दर्जनों स्टाफ के साथ दर्जनों ग्राहक कपडे की खरीदारी कर रहे थे।
पुलिस और सीओ के देख दुकान में भगदड़ मच गई। खरीदारी करने वाले ग्राहक दुकान में अपना समान भी छोड़कर भाग निकले।
सीओ ने पूछताछ की तो दुकान के स्टाफ सुशील अग्रवाल,नवीन अग्रवाल,गोनिराम ने बताया कि मालिक के आदेश पर चोरी -छिपे दुकान खोल वे कपड़े बेच रहे थे। पुलिस ने इन सभी नामजद लोगों को थाना आने को कहा था। मगर वे नहीं पहुंचे। इन सभी के खिलाफ आपदा प्रबन्ध अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया।