बेलडीह गांव की समस्याओं पर बीडीओ से मिले झामुमो नेता

पटमदा: जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के निर्देश पर बोड़ाम प्रखंड के बेलडीह गांव की समस्याओं को लेकर बुधवार को झामुमो नेता सुभाष कर्मकार ने बीडीओ राकेश कुमार गोप से मिलकर समाधान की मांग की। कर्मकार ने बताया कि वे मंगलवार को ही गांव में जाकर ग्रामीणों से पूछताछ किया था जिसमें लोगों ने बताया कि गांव के एक वार्ड सदस्य ने सरकारी चापाकल को अपने कब्जे में कर लिया है और ग्रामीणों को पीने का पानी लेने नहीं देते हैं। जबकि मनरेगा, पीएम आवास व शौचालय की योजनाओं में एक साल से भी अधिक समय से भुगतान बकाया है एवं इसमें पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक बिल्कुल ही ध्यान नहीं देते हैं। दूसरी सबसे बड़ी समस्या है कि पेंशन व मनरेगा की मजदूरी के भुगतान में आईसीआईसीआई बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा भोले भाले लोगों के साथ गड़बड़ी की जाती है। बीडीओ ने आश्वस्त किया कि वे खुद गुरूवार को गांव में जाकर जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। मौके पर जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो व मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्र शेखर टुडू शामिल थे।

Share this News...