*झारखंड पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना 2016 के तहत पीड़ितों को दिया गया है योजना का लाभ*
*गांव में 9 लोगों को आवास स्वीकृति पत्र एवं जेएसएलपीएस के द्वारा 3 परिवारों को एक यूनिट बकरी(1नर,4 मादा) का भी किया गया वितरण*
रामगोपाल जेना
रामगोपाल जेना
गुदरी प्रखंड के बुरुगुलीकेरा गांव में पीड़ित परिवारों के बीच झारखंड पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना 2016 के तहत ₹50000 का अग्रिम चेक भुगतान जिला प्रशासन एवं डालसा सचिव श्रीमती कुमारी जीयू के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री एजाज अनवर,गुदड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सुनील वर्मा,कार्यपालक दंडाधिकारी श्री विवेक कुमार मेहता, जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक श्री शैलेंद्र जारीका आदि उपस्थित रहे।
जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक के द्वारा महिला स्वावलंबन योजना के तहत 3 परिवारों को एक यूनिट बकरी (1नर,4 मादा) का वितरण किया गया है। इसके साथ ही गांव के 9 परिवारों को आवास स्वीकृति योजना का प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया है।कृषि विभाग के द्वारा ग्रामीणों को बीज उपलब्ध करवाया गया।