रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ के प्रखंड बीकास पदाघिकारी सत्येन्द्र महतो व अंचलाघिकारी अभिषेक कुमार ने गौरांगकोचा पंचायत मे संचालित जन वितरण प्रणाली दुकान एवं थोक दुकानों की जांच की. इस दौरान उन्होने जन वितरण प्रणाली दुकान में लाभुकों को खाद्यान्न वितरण किया गया है या नहीं इसकी जानकारी ली. दुकानदार से उठाउ किए गए खाद्यान्न के अनुरूप कितना वितरण हुआ है इसकी जानकारी ली. मौके पर उपस्थित लाभुकों से भी खाद्यान्न की मात्रा विभाग द्वारा निर्धारित मिल रही है कि नहीं उसके संदर्भ में भी पूछा गया. इस दौरान उन्होने सभी लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण करने एवं खाद्यान्न की सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा में ही देने को कहा. अंचलाघिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि अनाज कम दिए जाने एवं अन्य किसी तरह की शिकायत प्राप्त होने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.