एनसीपी युवा मोर्चा
जमशेदपुर : एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. पवन पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आज साकची मुख्य गोलचक्कर पर गतदिनों बिरसानगर के उस अभिभावक की याद में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने स्कूल फीस नहीं भर पाने के कारण परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. इस दौरान डा. पांडेय ने कहा कि शहर के निजी स्कूलों द्वारा कोरोना काल और लॉकडाउन की वजह से समय पर फीस नहीं भर पानेवाले अभिभावकों के बच्चों को आनलाईन क्लास और आनलाईन परीक्षा से वंचित करने की धमकी देकर बार-बार अपमानित किया जा रहा है. इसी से तंग आकर उन्होंने भी अपनी जीवन की इहलीला समाप्त कर ली थी. अभी भी स्कूल प्रबंधन के इस रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है. अभी भी कई अभिभावकों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने पुन: उपायुक्त तथा जिला शिक्षा अधीक्षक से फीस भरने के लिये समय देने का आदेश जारी करने की मांग की. कार्यक्रम में जितेन्द्र मिश्रा, तेजपाल सिंह, मो रफीक, राजीव रंजन दूबे, सुखलाल सांडिल, सूरज प्रधान, राजेश चौहान, मिंटू प्रसाद, राजीव ओझा आदि मौजूद थे.