बिना सरकारी राशि के बनेगा सामुदायिक भवन

बिरसानगर : कुड़मी समाज की पहल
जमशेदपुर : कुड़मी विकास समिति (बिरसानगर) ने अनोखी पहल करते हुए बिना सरकारी सहयोग के समाज के लिये भवन बनाने का बीड़ा उठाया है. हालांकि इसमें परेशानी तो आ रही है, लेकिन यह पुनीत कार्य को आपसी सहयोग से पूरा करने का निर्णय लिया गया है. इसका श्रीगणेश आज बिरसानगर स्थित समाज की जमीन पर भूमिपूजन कर किया गया. लगभग 12 कट्ठे में फैले उक्त भूखंड पर एक सामुदायिक भवन (मैरेज हॉल) तथा अलग-अलग कई कमरे बनाने की योजना है. इसमें इलाज व पढ़ाई हेतु शहर के बाहर से आनेवाले समाज के लोगों को रहने के लिये नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. उक्त भवन बनाने के लिये समाज के सदस्य सहयोग राशि व भवन निर्माण सामग्री प्रदान करेंगे. उक्त भूखंड लगभग 25 वर्ष पूर्व आपसी सहयोग जुटाकर ही खरीद की गई थी.
आज संपन्न भूमिपूजन समारोह में समाजसेवी दयाल महतो, सुनील महतो, पार्षद पद्मावती महतो, खोगेन महतो, गणेश महतो, पूर्व प्रधानाध्यापक जगबंधु महतो, राखोहरि महतो, संध्यारानी महतो, नंदलाल महतो, सुदर्शन महतो, विनय महतो, राजाराम महतो, मनोरंजन महतो, कमल महतो, बलराम महतो, प्रेमनाथ महतो, सुरेन महतो, मुकेश महतो, धीरेन महतो, दीपक महतो, मुनेश्वर महतो, शशांक शेखर महतो, प्रणव महतो, टिंकू महतो, सुनील महतो, प्रकाश महतो, नीलकंठ महतो, वाद्य कैलाश महतो, सदानंद महतो आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक जगबंधु महतो ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन विनय महतो ने किया.

Share this News...