जमशेदपुर 22 अक्टूबर संवाददाता :- बाल विवाह करने पर गाँव से सामूहिक बहिष्कार का निर्णय लिया गया।आज आदर्श सेवा संस्थान एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में बोडाम प्रखंड के लायलम ग्राम के पंचायत भवन में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में मुखिया, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य गांव के ग्रामीण एवं बाल पत्रकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य अपने गांव को बाल विवाह मुक्त घोषित करना था। इस कार्यक्रम में कुम्हारी, रापाचा, पगदा और लायलम के ग्राम प्रधान ने मुखिया की अध्यक्षता में इस बात पर अपनी सहमति जताई और स्वीकृति भी दी की अगर हमारे गांव में किसी भी व्यक्ति के घर या गांव में बाल विवाह होता है तो उस घर में गांव का कोई और सदस्य किसी भी कार्यक्रम या आयोजन में बिल्कुल नहीं जाएगा, उसको गांव के किसी भी गतिविधियों या पर्व त्यौहार में भी शामिल नहीं किया जाएगा और उसे गांव में किसी तरह के बैठक आमसभा में उसके परिवार को बुलाया नहीं जाएगा। ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह ने कहां की अगर कम उम्र में कोई प्रेम विवाह के चक्कर में लड़का या लड़की गांव से भाग जाते हैं तो गांव वाले उसका सामूहिक रूप से बहिष्कार करेंगे और अगर गांव में अगर लड़कियों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ जैसी घटना सामने आती है तो उसकी कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी| कार्यक्रम का संचालन विक्रम कुमार झा ने किया कार्यक्रम में बाल पत्रकार राहुल राव, विष्णु सिंह , काजल महतो, सुभाष सिंह ने अपने कविता और कहानियों के माध्यम से लोगों को बाल विवाह जैसे विषयों पर जागरूक किया। धन्यवाद ज्ञापन अंकुर सारस्वत ने किया .