धनबाद ,11 मई (ईएमएस): बाघमारा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने सोमवार सुबह कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। विधायक सुबह अपनी गाड़ी से धनबाद सिविल कोर्ट की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट संगीता के कोर्ट में सरेंडर किया। इसके बाद उन्हें धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से ढुल्लू महतो की गिरफ्तारी के लिए धनबाद पुलिस लगातार उनके चिटाही स्थित आवास सहित कई जिलों में उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। लेकिन विधायक को पकडऩे में सफलता नहीं मिल पा रही थी।
जानकारी के मुताबिक, विधायक ने बरोरा थाना में दर्ज रंगदारी मांगने के मामले में कोर्ट में सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि विधायक अपने वकील के साथ मिस संगीता के आवासीय कार्यालय पहुंचे और सरेंडर कर दिया। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक, विधायक ढुल्लू महतो अपने सहयोगी कपिल राणा के साथ बिहार मुजफ्फरपुर के व्यवसायी इरशाद आलम से रंगदारी मांगने और हाइवा छीन लेने के मामले में सरेंडर किया है।
ट्वीट कर कहा… आज से मेरे सोशल मीडिया अकाउंट का संचालन परिवार के सदस्य करेंगे
सरेंडर करने से पहले ढुल्लू महतो ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि आज से मेरे सारे अधिकारिक सोशल अकाउंट मेरे परिवार के सदस्यों द्वारा संचालन किया जाएगा।मैं आगंतुकों के माध्यम से आपके बीच अपनी बातों को रखुंगा।मैं और मेरा पुरा परिवार सदैव आपके बीच रहेंगे।
बता दें कि ढुल्लू महतो पर अपने ही पार्टी की महिला नेता का यौन उत्पीडऩ करने समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस मामले में ढुलू महतो की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट से भी खारिज हो चुकी थी। उनकी तलाश में तीन राज्यों के कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की लेकिन वे नहीं मिली। 16 फरवरी 2020 को पहली बार ढुल्लू महतो के आवास पर छापा पड़ा था। बीते 8 अप्रैल को हाईकोर्ट ने ढुल्लू महतो को यौन शोषण के आरोप में दर्ज मामले में अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। जस्टिस एके चौधरी की अदालत ने विधायक पर लगे आरोप को गंभीर मानते हुए कहा था कि इस आरोप में जमानत नहीं दी जा सकती है।