बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना को पुनः शुरू कराने को लेकर पंचायत प्रतिनिधि अपने- अपने आवास पर एक दिवसीय उपवास पर बैठे

बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना को पुनः अभिलंब शुरू कराने को लेकर एक दिवसीय उपवास पर बागबेड़ा कॉलोनी अपने आवास पर बैठे बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता और इस योजना का समर्थन करते हुए उप मुखिया हरीश कुमार, कुमोद यादव, धर्मदास माडी, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मनोज राय, समाजसेवी नवीन राव, शिक्षक अंजलि कुमार एवं श्रीमती कल्पना जी

*जिला उपायुक्त के नाम बागबेड़ा थाना प्रभारी को मांग पत्र सौंपे*
बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना को अभिलंब शुरू कराने को लेकर जिला उपायुक्त के नाम से मांग पत्र बागबेड़ा थाना में जाकर पंचायत प्रतिनिधियों ने बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह को मांग पत्र सौंपे।
थाना प्रभारी पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि आपकी मांग पत्र जिला उपायुक्त तक पहुंचा दी जाएगी।
इस दौरान जिला पार्षद किशोर यादव, पंसस धर्मेंद्र चौहान, उप मुखिया सुनील गुप्ता, हरीश कुमार, कुमोद यादव, वार्ड सदस्य बिट्टू सा ह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मनोज राय, समाजसेवी प्रमोद साह,नवीन राव, रंजीत पांडे सहित कई लोग उपस्थित थे।

*जूस पिलाकर उपवास तोड़ा गया*
पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए एक दिवसीय उपवास को सर्वप्रथम जिला पार्षद किशोर यादव ने 5 साल का एक छोटा बच्चा आकाश चौहान जो उपवास पर बैठा था उसे जूस पिलाकर उपवास तोड़वाए। तत्पश्चात उप मुखिया राकेश चौबे ने जूस पिलाकर उप मुखिया सुनील गुप्ता, हरीश कुमार, कुमोद यादव का उपवास तोड़वाएं। तत्पश्चात उप मुखिया सुनील गुप्ता ने पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र चौहान को जूस पिलाकर उनका उपवास तोड़वाए।

Share this News...