बलबीर बने हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष

‘लव-जेहाद’ रोकने को कानून बनाने की मांग
जमशेदपुर : हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिनाथ शाहदेव ने आज जिला अध्यक्ष सहित पूरी टीम के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की. बिष्टुपुर तुलसी भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में श्री शाहदेव ने हिन्दूवादी युवा नेता बलबीर मंडल को जिले की कमान सौंपी. बातचीत के क्रम में श्री शाहदेव ने राज्य सरकार से उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश की तर्ज पर झारखंड में भी ‘लव-जेहाद’ रोकने के लिये कानून बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि मंच इसके लिये काफी वर्षों से आंदोलनरत है. गतदिनों राज्यपाल से मिलकर इस बावत ज्ञापन सौंपा गया था. उन्हेें इस बात से अवगत कराया गया कि संथाल परगना में कई आदिवासी व जनजातीय युवती भी ‘लव-जेहाद’ की शिकार हुईं हैं. राज्यपाल ने इस दिशा में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है. साथ ही मंच का हस्ताक्षर अभियान भी चल रहा है.
ज्ञात हो कि राज्य में गत विधानसभा चुनाव के पूर्व मंच के सभी जिला कमिटी को भंग कर दिया गया था. इसके बाद इसका पुनर्गठन हो रहा है. इस क्रम में अबतक गिरीडीह, गुमला, सिमडेगा आदि में गठन हो चुका है. जमशेदपुर के बाद धनबाद व अन्य जिलों में कमिटी गठित की जाएगी. इस मौके पर श्री शाहदेव के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, प्रदेश युवा वाहिनी प्रमुख विक्रम शर्मा सहित जिले के पदाधिकारी मौजूद थे.

जिला कमिटी के पदाधिकारी
मुख्य संरक्षक-सुमन संडिल्य व नवलेश कुमार. अध्यक्ष-बलबीर मंडल. महामंत्री-शुभम पांडेय व पप्पू उपाध्याय. उपाध्यक्ष-मनीष सिंह, गोपी चौबे, उत्तम महतो तथा रमन सिंह. मंत्री-ऋषभ सिंह, राजू कुमार, प्रतीक तिवारी व विकास गुप्ता. संपर्क प्रमुख-दीपक कुमार. सोशल मीडिया प्रभारी-विशाल तिवारी. बेटी बचाओ प्रमुख-किरण चौहान. युवा वाहिनी प्रमुख-कौशिक स्वाईं. प्रचार प्रसार प्रमुख-उपेन्द्र. कार्यसमिति सदस्य-विशाल मिश्रा, गणेश दुबे, जयप्रकाश सिंह, शशि रंजन शर्मा, आदित्य श्रीवास्तव, सुकांत महाराणा, धीरज कुमार, विकास झा, सचिन, राहुल, पंकज तिवारी, नागेश राव, आदित्य आनंद, विशाल शर्मा, आयूष सिंह, जितेन्द्र राय, अजय प्रसाद, दीपक कुमार, अमित सिंह तथा राकेश सिंह.

Share this News...