प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निर्धन असहायों के बीच बांटे फल, कार्ड से वंचित परिवारों को दिए अनाज

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
गोइलकेरा में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर प्रकाश द्वारा निर्धन, असहाय व बुजुर्गों के बीच फलों का वितरण किया गया। बीडीओ ने रविवार को कम्युनिटी किचन, पंचायत भवन और गोइलकेरा बाजार क्षेत्र में मौजूद ऐसे लोगों को फल बांटे। साथ ही उन्हें वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने का महत्व बताया। वहीं पंचायत भवन गोइलकेरा में आपदा प्रबंधन के तहत राशन कार्ड से वंचित परिवारों को बीडीओ द्वारा 10-10 किलोग्राम अनाज का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित मुखिया पायो बेसरा को उन्होंने ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें भी लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सभी 11 पंचायतों के मुखिया को आपदा प्रबंधन के तहत राशि से अनाज का वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share this News...