पोटका बीडीओ ने दिखाई मानवता:बिहार के 14 मजदूरों को बीडीओ ने की दो दिन सेवा,बस से घर भेजा

पोटका :नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देश मे किये गये लॉकडाउन से पोटका के फंसे बिहार के 14 मजदूरों के प्रति पोटका के बीडीओ कपिल कुमार ने मानवता दिखाते हुए दो दिन तक रहने और खाने की व्यवस्था किया, जिसके पश्चात जिला प्रशासन के सहयोग से बिहार भेजवा दिया. यह मजदूर चाईबासा मे सड़क निर्माण कार्य मे काम करते है. लॉक डाउन के पश्चात यह फंस गये. मजदूरों के पास पैसे नहीं थे. ठेकेदार ने हाथ खड़ा कर लिया, जिसके बाद सभी मजदूर भुखे प्यासे पैदल ही बिहार के कैमुर के निकले, लेकिन पोटका मे कार्यपालक अभियंता गगनदेव बैठा ने मामले की जानकारी उपायुक्त को दिया. उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने पोटका बीडीओ कपिल कुमार को व्यवस्था करने का निर्देश दिया, जिसके बाद पोटका बीडीओ कपिल कुमार बगैर देर किये, सभी मजदूरों को तेंतला पंचायत भवन मे रखकर दो दिन तक खाना खिलाये, जिसके पश्चात उपायुक्त के द्वारा सारी कागज तैयार कर गाड़ी की व्यवस्था किया गया और सभी मजदूरों को बिहार के कैमुर भेजवा दिया गया. इस दौरान जिला प्रशासन के व्यवस्था पर मजदूरों मे काफी खुशी देखी गयी.

Share this News...