पॉलिटिक्स फॉर दि पुअर के तहत प्रयाग राज में अनशन पर बैठे अंकित

खड़गपुर : पॉलिटिक्स फॉर दि पुअर का लक्ष्य लेकर शुरू की गई राष्ट्रीय उपवास श्रंखला दिनोंदिन लंबी होती जा रही है . गांधीयन कलेक्टिव इंडिया द्वारा शुरू की गई इस उपवास श्रंखला के तहत आज प्रयाग राज के युवा पत्रकार , समाजसेवी और मानवाधिकार कर्मी अंकित तिवारी उपवास पर बैठे . बता दें कि गांधीवादी विचारधारा के लोगों को मंच प्रदान करने तथा श्रमिकों , किसानों और ग्रामीण अर्थ व्यवस्था के साथ ही पर्यावरण को बचाने के मकसद से विगत ५ जून को चंपारण के बापू धाम से इस उपवास श्रंखला की शुरुआत हुई थी . इसका मकसद पर्यावरण तथा समाज के वंचित वर्ग को बचाने के लिए सरकार , समाज और स्वयं को झकझोरना है . देश के विभिन्न प्रदेशों में अब तक ४० से अधिक सत्याग्रही एकल या सामूहिक रूप से उपवास पर बैठ चुके हैं . इस राष्ट्रीय उपवास श्रंखला का समापन आगामी २ अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर होगा . इसका उद्देश्य लोगों को उन खतरों से आगाह करना है जो श्रमिक , ग्रामीण अर्थ व्यवस्था तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं . गांधीयन कलेक्टिव इंडिया के सदस्यों को उम्मीद है कि इस अभियान के जरिए वे गांधीवादी विचारधारा की प्रासंगिकता को एक बार फिर दुनिया के सामने साबित करने में सफल होंगे . वहीं बड़ी संख्या में लोगों खासकर युवाओं का जुड़ाव गांधी वादी विचारधारा से होगा .

Share this News...