सोनारी कागलनगर
जमशेदपुर : जिले के उपायुक्त तथा एसएसपी शहर को अतिक्रमणमुक्त करने की दिशा में प्रयासरत है, वहीं कुछ लोग अब भी इस दिशा में लगे हुए हैं. सोनारी कागलनगर पार्क के बाहर की स्थिति देखने से इस बात का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है कि यहां किस कदर ‘अतिक्रमण का खेल’ जारी है. स्थिति यह है कि उक्त पार्क की सुंदरता कभी देखने लायक थी, अतिक्रमणकारियों ने इसकी सूरत ही पूरी तरह बिगाड़ दी है. हालात यह है कि पार्क के बाहरी हिस्से के तीनों छोर अतिक्रमित हो चुका है. मेन रोड होने के कारण पार्क के बाहर ठेला-खोमचावालों ने अपना कब्जा जमा लिया है. सुबह-शाम यहां अलग-अलग लोग मेन रोड के फुटपाथ में दुकानें सजा देते हैं. शाम होते ही यह क्षेत्र ठेलावालों के कब्जे में आ जाता है. अंधेरे का फायदा उठाकर पार्क के अंदर कुछ युवक नशाखोरी भी करने लगते हैं. दिन में भी स्थिति बदतर होती जा रही है. सुबह होते ही कई ठेला-दुकान यहां सज जाती है. अभी हाल में ही दो मछली दुकानदार यहां बैठकर अतिक्रमण करने की तैयारी में है. इन दुकानों में आनेवाले लोग मुख्य सड़क पर ही बाईक-कार आदि खड़ी कर देते हैं, जिसकारण आम लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें होती है. ग्राहक व वहां से आने-जानेवालों के बीच तू-तू मैं-मैं होना आम बात है.
पुलिसवाले देखकर भी रहते हैं अनजान
इस मार्ग से रोजाना पुलिस की गश्ती वाहन एकबार नहीं, दर्जनों बार गुजरती है, लेकिन पुलिसकर्मी उन्हें हटाना तो दूर मना करना भी मुनासिब नहीं समझते हैं. वहां के दुकानदार अपनी सहूलियत के लिये पार्क की रेलिंग तोड़ डाले हैं तथा गंदगी भी अंदर ही डाल देते हैं. अभी पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है. ठेकेदार के कर्मी उनसे ऐसा करने से मना करते हैं, लेकिन वे हैं कि सुनने को राजी नहीं हैं. पार्क की यह स्थिति देखकर वहां जाकर खेलनेवाले बच्चे तथा बुजुर्ग भी अब वहां जाने से तौबा करने लगे हैं.