पांच अप्रैल को निकलेगी चांडिल हॉटतोला का रैली

रवि सेन
चांडिल: चांडिल हॉटतोला स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में मंगलवार को चंदन वर्मा की अध्यक्षता में रामनवमी की तैयारी को लेकर बैठक किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि दो अप्रैल को पूजा महाआरती और 11 पंडितों द्वारा 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. तथा पांच अप्रैल को श्री श्री बजरंग अखाड़ा चांडिल बाजार हॉटतोला द्वारा रैली निकाली जाएगी. इस अवसर पर चंदन वर्मा, भास्कर मिश्रा, संजय दे, महेश सिंह मुंडा, सूरज दे, छोटू प्रमाणिक, मनोज हलवाई, वेनू लायक, अमरनाथ सिन्हा, सौरभ दे आदि उपस्थित थे.

Share this News...