पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित एक महिला वायरस संक्रमण से मुक्त, अब संक्रमित व्यक्ति की संख्या हुई चौदह(14) :- उपायुक्त

वायरस संक्रमण से स्वस्थ हुई महिला को जिला प्रशासन के द्वारा आवश्यक खाद्यान्न के साथ दैनिक उपभोग की सामग्री तथा नवजात बच्चे को बेबी किट किया गया भेंट*
=========================
*★ आज विधिवत प्रोटोकॉल के अनुसार 14 वें दिन पुनः टेस्ट कराते हुए, रिपोर्ट नेगेटिव आने के उपरांत इनको डिस्चार्ज किया गया है।*

*पश्चिमी सिंहभूम जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला आज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर वापस चली गई है। उक्त महिला का इलाज के दौरान जांच के क्रम में दो बार नेगेटिव रिपोर्ट आने के उपरांत आज पुनः जांच रिपोर्ट नेगेटिव होने के पश्चात चिकित्सक टीम के द्वारा इन्हें पूरी तरह स्वस्थ घोषित किया गया।* महिला के स्वस्थ होने के उपरांत उन्हें तालियों की गड़गड़ाहट एवं शुभकामनाओं के साथ उनके घर विदा करने हेतु सदर अस्पताल चाईबासा स्थित आइसोलेशन वार्ड में जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त श्री आदित्य रंजन, सिविल सर्जन श्रीमती मंजू दुबे, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री एजाज अनवर, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अमर कुमार पांडे, सहित डॉ साहिर पॉल, डॉ संजय कुजूर, डॉ जगन्नाथ हेंब्रम उपस्थित रहें।

इस सुखद अवसर पर *उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला वासियों के लिए खुशखबरी है कि विगत दिनों कोरोना पॉजिटिव पाई गई जिले की महिला को पूर्णतः स्वस्थ होकर उनके घर भेजा गया है। उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना पॉजिटिव 15 मामलों में से एक महिला का भी केस था। महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है। उक्त महिला का इलाज कोविड समर्पित अस्पताल में किया गया। इलाज के उपरांत कोरोना जांच रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आई है। आज विधिवत प्रोटोकॉल के अनुसार 14 वें दिन पुनः टेस्ट कराते हुए, रिपोर्ट नेगेटिव आने के उपरांत इनको डिस्चार्ज किया गया है।*

उपायुक्त ने कहा कि *महिला को शुरुआत से ही किसी प्रकार का सिम्पटम नहीं था। डॉक्टरों के देखरेख में अगर कोई सिम्पटम्स आता है तो उसका इलाज करने के लिए सरकार का निर्देश था। आईसीएमआर के द्वारा जो भी प्रोटोकॉल दिया गया है उसी के अनुरूप उक्त महिला का इलाज डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा था। यह हम सभी के लिए खुशखबरी है कि महिला पूर्णतः स्वस्थ होकर आज वापस लौट रही है। उनके जो भी हाई रिस्क कांटेक्ट हैं जैसे महिला के पति और नज़दीकी परिजन, सभी की जांच करवाई गई है और जांच नेगेटिव आई है। किसी को घबराने की ज़रूरत नहीं है। जिले में अभी तक कोरोना के जितने भी मामले आए हैं सभी एसिंप्टोमेटिक हैं। उपायुक्त ने कहा कि हम उम्मीद करेंगे कि जल्दी से जल्दी सभी मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस जाएं।*

Share this News...