पश्चिमी सिंहभूम जिले में अवैध बालू खनन-भण्डारण के खिलाफ कई जगह एकसाथ कार्रवाई २० हजार सीएफटी से अधिक बालू जप्त

चाईबासा कार्यालय, ९ जून : एनजीटी द्वारा १० जून से बालू के उत्खनन पर पूरे मानसून के दौरान रोक लगाये जाने के मद्देनजर पश्चिमी सिंहभूम जिले में इन दिनो बालू का अवैध खनन एवं भण्डारण में माफिया तक लग गये थे। इस संबंध में लगातार सूचनाएं आ रही थी। आज जिले में चल रहे बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस-प्रशासन द्वारा खनन विभाग के सहयोग से कई स्थानो पर एकसाथ छापामारी की गयी। इस छापामारी में २० हजार सीएफटी से भी अधिक अवैध बालू जप्त किया गया है। तांतनगर ओपी क्षेत्र से १०५०० सीएफटी, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से ५२०० सीएफटी तथा मझगांव थाना क्षेत्र से ४८०० सीएफटी अवैध बालू जप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत महथा को लगातार सूचना मिल रही थी कि तांतनगर ओपी क्षेत्र के संगम घाट, कुशलबासा एवं काचाबासा तांतनगर में अवैध रूप से बालू का भण्डारण किया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित छापामारी टीम द्वारा की गयी छापामारी में क्रमश: २५०० सीएफटी, ३००० सीएफटी एवं ५००० सीएफटी कुल १०५०० सीएफटी बालु जप्त किया गया है। जप्त बालू को ग्राम मुण्डा को जिम्मेनामा पर सुपुर्द कर दिया गया है। खनन निरीक्षक गणेश परिडा एवं सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में गठित छापामारी टीम में तांतनगर ओपी प्रभारी परमाचंद यादव , ओपी के सशस्त्र बल शामिल थे। भण्डारण किये गये १०५०० सीएफटी बालू को खान निरीक्षक द्वारा विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया तथा जप्त बालू को संबंधित ग्राम मुण्डा को जिम्मेनामा बनाकर सुपुर्द किया गया। छापामारी के दौरान जप्त किया गया बालु को खनन विभाग द्वारा प्रक्रिया के तहत नीलामी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चाईबासा पुलिस एवं खनन विभाग द्वारा बालू के अवैध उत्खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवाहन के खिलाफ लगातार विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Share this News...