पप्पू सरदार ने विशेष बच्चों के साथ मनाई होली

जमशेदपुर : माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने हर साल की तरह इस साल भी आज एक अलग अंदाज में करनडीह स्थित चेशायर होम के विशेष बच्चों (दिव्यागों) के साथ होली मनायी और खुशियां बांटी. कोरोना संक्रमण से बचाव के सरकारी नियमों का पालन करते हुए इस साल पप्पू सरदार ने रंगों से नहीं रंग-बिरंगे गुब्बारे (बैलून) से होली मनायी. विशेष बच्चों ने ‘हैप्पी होलीÓ लिखा हुआ रंग-बिरंगे गुब्बारे को आसमान में उड़ाकर कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करने का संदेश दिया. मौके पर मौजूद करनडीह, सिदगोड़ा, बागुनहातु और टिनप्लेट बस्ती की युवतियों ने होली के गीतों पर विशेष बच्चों संग नृत्य भी किया. इस दौरान पप्पू सरदार ने यहां के बच्चों में सुबह का नाश्ता एवं दोपहर का भोजन भी वितरित किया.

Share this News...