पटमदा : झारखंड अधिविद्व परिषद रांची द्वारा संचालित वार्षिक मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से जारी है। पटमदा व बोड़ाम प्रखंड क्षेत्र में बनाये गए सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त दोनों पालियों में सोमवार परीक्षा लिया गया। पटमदा प्रखंड के प्लस टू आदिवासी हाइस्कूल बांगुरदा में प्रथम पाली मैट्रिक के 311 परीक्षार्थीयों ने सोसलसाइंस की परीक्षा दी। जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 105 विद्यार्थियों ने इतिहास की परीक्षा दी। जोनल मजिस्ट्रेट सह पटमदा बीडीओ शंकराचार्य सामद ने प्रथम पाली मैट्रिक की परीक्षा में गोबरघुसी हाइस्कूल निरीक्षण करने पंहुचे। जंहा शिक्षकों के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा लिया जा रहा था। बीडीओ ने बताया कि गोबरघुसी हाइस्कूल में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बांगुरदा के छात्राओं का सेंटर पड़ा है। सोमवार को पहली पाली मैट्रिक में 8 बालिका अनुपस्थित रहे , जबकि 170 बालिकाओं ने सोसलसाइंस की परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया है।