पटमदा : पटमदा प्रखंड के बामनी मोड़ स्थित गोबरघुसी लैम्पस में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन सोमवार को पटमदा बीडीओ शंकराचार्य सामद ने फीता काटकर किया। इस दौरान एमओ सह बीसीओ प्रदीप कुमार साह, लैम्पस अध्यक्ष मातब्बर सिंह, मुखिया खगेन सिंह, वासुदेव मंडल, अनिल महतो, नीलरतन पाल, उमाशंकर कुंभकार, अमर पांडेय, गोपाल दत्त, संतोष मांझी व गोपाल कालिंदी समेत अन्य कई किसान मैजूद थे। बीडीओ शंकराचार्य सामद ने बताया कि इस क्षेत्र के किसानों की असुविधाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने गोबरघुसी लैम्पस में भी धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने की आदेश जारी किए हैं। बीडीओ ने ज्यादा से ज्यादा किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर धान बेचने की अपील की है जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके। उदघाटन के बाद गोबरघुसी के किसान अबनी कुमार मल्लिक ने 21 क्विंटल धान केंद्र में बेचा।