रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
हावड़ा मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर कल से 8 तारीख तक कई ट्रेनों को रद्द किया गया है एवं कई ट्रेनों को संक्षिप्त कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनें पूरा निर्धारित समय के अनुसार भी चलाई जाएंगी। मुख्य रेलमार्ग पर निर्माण कार्य को देखते हुए रेल प्रशासन ने ये व्यवस्था की है। इसके तहत टाटानगर से बिलासपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 5 मार्च से 7 मार्च के बीच रद्द रहेगी। बिलासपुर से टाटानगर आने वाली पैसेंजर ट्रेन 6 मार्च से 8 मार्च के बीच रद्द रहेगी। इसके अलावा हटिया से चल कर लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली ट्रेन 6 मार्च को रद्द कर दी गई है, वहीं 8 मार्च को लोकमान्य तिलक से छूटने वाली एलटीटी- हटिया एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया। इन ट्रेनों के अलावा टाटानगर से इतवारी जाने वाली ट्रेन एवं कुछ अन्य यात्री ट्रेनों को संक्षिप्त कर दिया गया है।*