जमशेदपुर :- मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय द्वारा आज नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गांधी मैदान में अस्थाई रूप से संचालित सब्जी बाजार के सब्जी विक्रेताओं को लॉक डाउन पास दिया गया। सब्जी विक्रेताओं को आने जाने में कोई असुविधा ना हो इस उद्देश्य से उनको पास उपलब्ध कराया गया है। जितने भी सब्जी दुकान गांधी मैदान सब्जी बाजार में लगाए जाते हैं उन सभी लोगों को पास मुहैया कराया गया है।लॉक डाउन पास देते समय कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि इस पास का सदुपयोग किया जाए एवं सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो तथा मास्क लगाकर ही सब्जी बेचने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमार, नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, दिनेश्वर यादव , अनय राज, निशांत कुमार तथा एनी उपस्थित थे।