रवि सेन
चांडिल: जन सेवा ही लक्ष्य ( सामाजिक संगठन) की ओर से होने वाले निःशुल्क कोचिंग में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ. रविवार को कल्याणपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिलगु में आयोजित परीक्षा में कुल 348 विद्यार्थी ने भाग लिया. परीक्षा में कुल 50 प्रश्न रखे गए थे. जिसमें एक घंटे का समय दिया गया. इस दौरान जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह समाजसेवी हरेलाल महतो परीक्षा केंद्र पहुंचे और विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. परीक्षा केंद्र के लिए नियुक्त प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि निशुल्क कोचिंग के लिए करीब 385 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें से 348 विद्यार्थी शामिल हुए. खराब मौसम के कारण दूर दराज के विद्यार्थी शामिल नहीं हो पाए. उन्होंने बताया कि 25 मार्च को परीक्षा का परिणाम निकाला जाएगा. इस मौके पर मुखिया नरसिंह सरदार, लक्ष्मी महतो, देवराज महतो, धनंजय महतो, देबेन हांसदा, चंद्रधारी महतो, दुर्योधन गोप, सनत महतो, बादल महतो आदि उपस्थित थे.