नई दिल्ली 19 जून :- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नये लुक में नजर आ रहे हैं। उनका हेयर स्टाइल बदल गया है। ंपहनावा भी बदला है। उनके सफेद बाल नजर आने लगे हैं. हेयर स्टाइल बदला है और साथ में पहनावा भी.
अगर आप टेलीविजन देख रहे हों तो शायद राहुल गांधी के बदले लुक पर गौर किया हो. वो कुछ समय पहले के राहुल गांधी की तुलना में अलग लगने लगे हैं. उनके बदले लुक के पीछे क्या अवधारणा या रणनीति है, ये तो स्पष्ट नहीं लेकिन नए लुक में वो युवा के साथ ज्यादा परिपक्व और पहनावे के प्रति अधिक सचेत दीख रहे हैं.
राहुल गांधी की ये नई तस्वीर है. इसमें उनके सिर के बाल कुछ लच्छेदार और ज्यादा सफेद लगने लगे हैं. पहले उनके पूरे सिर में काले बाल दिखते थे, जो बीच माथे पर भरे लगते थे, दाहिनी ओर माथे पर आते काले बालों में एक हल्का सा सफेद स्पॉट था. अब बीच की ललाट पर बाल कम हो गए हैं या कहिए कि कुछ ऊपर चले गए हैं. दाहिनी ओर माथे पर एक लट निकल आई है, जिसमें सफेद बाल भी हैं.
पहले उनका चेहरा गोल लगता था लेकिन अब क्लीन शेव के साथ चेहरा कुछ लंबा लगने लगा है. सबसे बड़ी बात ये भी है कि अब वो अलग रंगों की कॉलर वाली फॉर्मल शर्ट में दिख रहे हैं.
पिछले कुछ समय इंटरव्यू पर वेबसीरीज
राहुल गांधी पिछले कुछ समय से अलग अलग क्षेत्रों की शख्सियतों से इंटरव्यू की वेबसीरीज कर रहे हैं. इसमें वो अभिजीत बनर्जी, रघुराम राजन, राहुल बजाज समेत कई लोगों से बात कर चुके हैं. उनकी इस वेबसीरीज को लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाए आ रही हैं. हो सकता है कि इस सीरीज के कारण उन्हें नया लुक दिया गया हो.
वैसे राहुल गांधी 19 जून को 50 साल के हो गए. राजनीति में उन्होंने 2004 में प्रवेश किया था. इस तरह से सक्रिय सियासत में उन्हें आए 16 साल हो चले हैं. पिछले साल लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया था लेकिन अब लगता है कि इस पद पर फिर उनकी ताजपोशी होने वाली है.
एक साल पहले के राहुल गांधी की ललाट पर बीच के हिस्से में ज्यादा बाल थेैं. बाल पूरी तरह काले और सिर में भरपूर लगते थें. जिसकी तुलना में नया लुक एकदम अलग है. तब आमतौर पर उनका चेहरा हल्की दाढ़ी लिए होता था. शायद ही तब वो सार्वजनिक तौर पर क्लीन शेव्ड नजर आए हों. इसके अलावा उनका पहनावा भी कुर्ता पैजामा होता था.
राहुल गांधी जनसभाओं के दौरान अपने रफ लुक के लिए जाने जाते थे. रैलियों में उन्हें कई बार कुर्ते की बांह समेटते हुए भी देखा गया है. टी-शर्ट और जींस में भी राहुल गांधी कई जगहों पर नजर आए हैं.