रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर।
चक्रधरपुर नगर परिषद के नियमित सफाई कर्मी,दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारी चालक अन्य कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलने के कारण आज से वे हड़ताल पर चले गए इसका व्यापक रूप से असर साफ सफाई कार्य में दिखाई पड़ेगा।
ऐसे भी साफ-सफाई को लेकर लगातार सवाल उठने लग रहा था अब इनके हड़ताल पर चले जाने से और भी मामला गंभीर होने की संभावना है इन कर्मचारियों को होली के के पहले वेतन तत्काल भुगतान करने की मांग को लेकर वार्ड पार्षद एवं कई राजनीतिक दल के नेता तत्काल वेतन भुगतान करने की मांग किए हैं ।
झामुमो नेता वार्ड पार्षद दिनेश जेना , भाजपा नेता अप्पु ,वार्ड पार्षद शंभू साव ,झामुमो नेता मोहम्मद अशरफ आदि ने तत्कालीन वेतन भुगतान करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार 12 जेसीबी चालक का 6 माह से वेतन नही ,डोर टू डोर कचड़ा उठाने वाला चालक का 10 माह से वेतन नही इसी प्रकार दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मी व नियमित सफाई कर्मी का 2 /2माह का वेतन नही हुआ है