रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
वार्ड 23 में नगर पर्षद के चैयरमेन केडी साह ने एनएच 75 से संत जेवियर स्कूल तक 400 फिट पेवर्स ब्लॉक बिछाने का कार्य का शिलान्यास किये। इस अवसर पर फादर जोनी पीडी समेत स्थानीय लोग मौजूद।
मौके पर फादर जोनी पीडी ने कहा कि नगर पर्षद के चैयरमेन केडी साह का कार्य लाजवाब है इनके कार्यकाल में अधिकतर समस्याओं का समाधान हुआ है जो भी समस्या उनके समक्ष रखी गयी है तत्काल समस्या का समाधान हुआ है उन्होंने चैयरमेन केडी साह के कार्य कि जमकर तरीफकिये।