नए ट्रांसफार्मर से गोइलकेरा के बंगाली टोला हुआ रोशन

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
नए ट्रांसफार्मर से गोइलकेरा के बंगाली टोला इलाके में बिजली आपूर्ति शुरू। विधायक प्रतिनिधि व झामुमो नेता अकबर खान, अनंत प्रसाद गुप्ता ने किया नए ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति का उद्घाटन। 24 घंटे के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगने पर उपभोक्ताओं ने मंत्री जोबा माझी का आभार व्यक्त करते हुए लड्डू भी बांटे। मौके पर कृष्ण मुरारी पांडेय, चमन कुमार, तौसिफ अहमद, रविंद्र चाकी, मंगल, विवेक आदि उपस्थित थे।*

Share this News...