धरती का भगवान डॉक्टर है, मरीजों का जीवन बचाने के लिए अपना कर्तव्य निभाते है : विधायक

– मारवाड़ी प्ल टू उवि चक्रधरपुर में नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर आयोजित,154 लोगों का हुआ जांच
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
गुरूवार को चक्रधरपुर शहर के मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में मारवाड़ी युवा मंच चक्रधरपुर शाखा द्वारा नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में — लोगों का जांच किया गया. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव एवं विशिष्ट अतिथि में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा, 60 बटालियन सीआरपीएफ कैंप के द्वितीय कमाडेंट एसएस यादव, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतिय अध्यक्ष अशोक विजय वर्गीय, प्रांतिय संयोजक स्वच्छता अभियान के रमेश खिरवाल, वरीष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अशोक अग्रवाल, चक्रधरपुर शाखा के अध्यक्ष राजेश काबरा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्यम सुंदर महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया. इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक श्री उरांव ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा पूरे देश में नि:शुल्क कैंसर जैसी घातक बीमारी का शिविर लकार कर लोगों का जांच किया जा रहा है. यह मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे शरीर को कमजोर कर देती है. समय रहते इस बीमारी का पचा चल जाए, तो जीवन बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि धरती का भगवान डॉक्टर है, जो मरीज का जीवन बचाने में अपना कर्तव्य निभाते है. जिसके लिए मैं तहेदिल से मारवाड़ी युवा मंच के इस सराहनीय कदम को कोटी-कोटी नमन करता हूं. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद श्री गिलुवा ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन चक्रधरपुर के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है. कैंसर एक खतरनाक बीमारी है, जो मनुष्य को अपने आगोश में लेकर धीरे-धीरे खत्म कर देती है. हेल्थ जांच के माध्यम से यदि समय रहते मनुष्य की अपनी बीमारी का पता चल जाए, तो मैं समझता हूं कि इस बीमारी से भी बचा जा सरका है. शिविर में डॉ सबनम परवीन, डॉ आनंद सिंह, डॉ अमन सिंह, डॉ स्वेता तिवारी, डॉ दीक्षा सिंघल, डॉ पूजा कुमारी समेत कैंसर यूनिट वैन के कर्मचारियों द्वारा लोगों का जांच किया गया. इस मौके पर पवन शंकर पांडेय, डॉ शिवजूपन सिंह, पूर्व प्रो नागेश्वर प्रधान, समाजसेवी कैशव मिश्र, सदानंद होता, करन महतो, संतोष ठाकुर, राजेश शर्मा, पार्षद दिनेश जेना, सज्जन भगेरिया, राज कुमार कजेरिवाल, प्रमोद भगेरिया, अवध खिरवाल, सचिव कजेरिवाल, मनोज खिरवाल, मनीष भगेरिया, धरमेंद्र कजेरिवाल समेत काफी संख्या में मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य व शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.

Share this News...