चक्रधरपुर शहर के पुरानीबस्ती स्थित सीढ़ी छठ घाट व सोनुवा रोड स्थित मुक्तिनाथ शिव मंदिर घाट में श्रद्धालुओं ने सूर्य देवता की आराधना कर छठ मईया को अर्घ्य अर्पित किया. आस्था का महापर्व चैती छठ पर पारंपरिक लोक गीत कांच के बांस के बहंगी लचकत जाये…..और गोड़वा दुखइले रे…..डेरवा पिरेइलेक जैसे सुमधुर गीतों के साथ महिला-पुरुष और बच्चे शाम लगभग साढ़े चार बजे नदी घाट के लिए निकल पड़े. व्रतियों के साथ परिवार के लोग सूपा में माथे पर प्रसाद लिये चल रहे थे. मंगलवार सुबह उगते सूर्य भगवान को श्रद्धालुओं द्वारा अर्ध्य दिया जाएगा.