दुष्मंत_के_परिवार_को_आपके_सहयोग_के_बहुत #आवश्यकता_है :- होताजी

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।

मैं सदानन्द होता अध्यक्ष सुमिता होता आप सभी दान वीरों से हाथ जोड़कर अनुरोध करता हुँ कि चक्रधरपुर देवगांव निवासी दुष्मंत देहुरी केंसर बीमारी से पीडित है । रांची के रिम्स अस्पताल में आपरेशन हो चुका है । आपरेशन के समय भी लोगों के द्वारा मदद किया गया था । अभी इन्हें जमशेदपुर स्थित मेहरबाई टाटा केंसर अस्पताल के डाक्टर का कहना है , दो महीने रहकर रेडिएशन कराना है । कल दुष्मंत को लेकर मैं और सपन मिस्त्री टाटा गये थे । डाक्टर ने कहा सिटी स्केन और बल्ड जांच कराना है व मैं करा दूगां , पर दो महीने टाटा में भाडे के घर में रहकर इलाज कराना और ऊपर से भोजन का खर्च लगभग पचास हजार है । दुष्मंत इलेक्ट्री मिस्री का काम करता है सात महीने से केंसर बीमारी से जुझ रहा है जिसके कारण काम धंधा सब बन्द है । परिवार में दो बेटी और पत्नी है , रोजगार की कोई साधन नहीं । वी पी एल कार्ड है चावल मिल जाता है । बडी़ बेटी इंटर पास है पिता की बीमारी और पैसे के अभाव में स्नातक में एडमिशन नहीं ले पाया । ये बात मुझे दुष्मंत के धर्म पत्नी शांति देवी द्वारा कल ही बताया गया । यदि पहले बताये रहने से उसका भी व्यवस्था हो जाता । आप से मेरा विनम्र निवेदन है आगे आइये इस परिवार के सहयोग करने के लिए । हम सब मिलकर थोडा-थोडा सहयोग करेंगे तो एक परिवार उजड़ने से बच जायेगा । आपका सहयोग इस परिवार को मिलेगा इस आशा और विश्वास के साथ , मैं सोसियल मीडिया में पोस्ट कर रहा हुँ । दुष्मंत देहुरी का मोबाइल न● है 9955074150

Share this News...