रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
मैं सदानन्द होता अध्यक्ष सुमिता होता आप सभी दान वीरों से हाथ जोड़कर अनुरोध करता हुँ कि चक्रधरपुर देवगांव निवासी दुष्मंत देहुरी केंसर बीमारी से पीडित है । रांची के रिम्स अस्पताल में आपरेशन हो चुका है । आपरेशन के समय भी लोगों के द्वारा मदद किया गया था । अभी इन्हें जमशेदपुर स्थित मेहरबाई टाटा केंसर अस्पताल के डाक्टर का कहना है , दो महीने रहकर रेडिएशन कराना है । कल दुष्मंत को लेकर मैं और सपन मिस्त्री टाटा गये थे । डाक्टर ने कहा सिटी स्केन और बल्ड जांच कराना है व मैं करा दूगां , पर दो महीने टाटा में भाडे के घर में रहकर इलाज कराना और ऊपर से भोजन का खर्च लगभग पचास हजार है । दुष्मंत इलेक्ट्री मिस्री का काम करता है सात महीने से केंसर बीमारी से जुझ रहा है जिसके कारण काम धंधा सब बन्द है । परिवार में दो बेटी और पत्नी है , रोजगार की कोई साधन नहीं । वी पी एल कार्ड है चावल मिल जाता है । बडी़ बेटी इंटर पास है पिता की बीमारी और पैसे के अभाव में स्नातक में एडमिशन नहीं ले पाया । ये बात मुझे दुष्मंत के धर्म पत्नी शांति देवी द्वारा कल ही बताया गया । यदि पहले बताये रहने से उसका भी व्यवस्था हो जाता । आप से मेरा विनम्र निवेदन है आगे आइये इस परिवार के सहयोग करने के लिए । हम सब मिलकर थोडा-थोडा सहयोग करेंगे तो एक परिवार उजड़ने से बच जायेगा । आपका सहयोग इस परिवार को मिलेगा इस आशा और विश्वास के साथ , मैं सोसियल मीडिया में पोस्ट कर रहा हुँ । दुष्मंत देहुरी का मोबाइल न● है 9955074150