रवि सेन
चांडिल: तेजश्विनी प्रोजेक्ट के तहत सोमवार को नीमडीह प्रखंड के तिल्ला पंचायत सचिवालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ. जिसमें तेजश्विनी प्रोजेक्ट के कुकडु, नीमडीह, ईचागढ़ एवं चांडिल प्रखंड ईकाई के बीसी, एफ सी एवं सीसी ने भाग लिया. प्रशिक्षिका मंजुला गुड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक प्रखंड के सभी कलुबो के सदस्यों को प्रशिक्षण देना है. जिसके लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में इन्हें तैयार किया जा रहा है. ताकि आगे जाकर ये क्लब के सदस्यों को प्रशिक्षण दे सके. मौके पर प्रशिक्षिका मंजुला गुड़िया, अजय गोप, अनूप सिंह, सहित सभी प्रखंड के बीसी, एफसी एवं सीसी उपस्थिति थे.