रवि सेन
चांडिल: रंगों का त्योहार होली पर्व को शांतिपूर्वक माहौल में मनाने को लेकर मंगलवार को तिरुलडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक दिलीप कुमार सतपति ने की. बैठक में होली के अवसर पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष रूप से चर्चा की गई. वही तिरुलडीह थाना के एएसआई बिजय कुमार यादव ने कहा कि आम जनता की भागीदारी और जागरूकता के बिना कोई भी काम सफल नहीं हो सकता. वही बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने पारंपरिक रूप से होली मनाने में पुलिस का साथ देने का आश्वासन दिया. मौके पर एएसआई रंजीत प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि तपन सिंह मुंडा, गोराचांद सिंह मुंडा, अलीशेर अंसारी, शिवचरण तंतुबाई, अब्दुल रशीद अंसारी, कादिर अंसारी, सफाई अंसारी, भूपेन रजक, रोहिन महतो, हिकीम चंद्र महतो आदि उपस्थित थे.