डे होम्यो क्लीनिक कोरोना वायरस का देगा नि:शुल्क दवा

रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर।

कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व के साथ जहां भारत भी परेशान है। वहीं चक्रधरपुर टाउन काली मंदिर समीप स्थित डे होम्यो क्लीनिक उसकी एन्टी डोज नि:शुल्क देना का घोषणा किया है। वहीं क्लीनिक पहुंचने वालो को उनके द्वारा नि:शुल्क एन्टी डोज आर्सेनिक एल्ब 30 पिलाया जा रहा है। वहीं कोरोना से घबराएं लोग दवा पी कर काफी खुश हो रहे है तथा होम्योपैथिक डाक्टर को धन्यवाद बाद दे रहे है। डाक्टर ने बताया कि कोरोना से घबराए नहीं, बल्कि ऐतिहात बरतें। उन्होंने कहा कि ऐसा जनभावनाओं के लिए किया जा रहा है। जिन्हें एन्टी डोज लेना है वह क्लीनिक में आकर नि:शुल्क ले सकते हैं। सुबह दस बजे रात आठ बजे तक दवा ले सकते हैं।

Share this News...