डीएसपी की जांच में सिदगोड़ा थाने की ज्यादती उजागर
जमशेदपुर : कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह के हस्तक्षेप और डीएसपी द्वारा जांच के आदेश के बाद आज सिदगोड़ा थाने से गत 10 मार्च से नाजायज ढंग से हिरासत में रखे गये युवक को छोड़ा गया. इस मामले में कल रात ही एसएसपी को सूचना दी गई थी, कोई कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने डीआईजी से संपर्क किया था. थाना द्वारा इस प्रकरण में सभी कानूनी प्रक्रियाओं की धज्जियां उड़ाते हुए मनमानी की गई थी और आरोप है कि युवक को छोडऩे के लिये सौदेबाजी भी हो रही थी. डीएसपी को अपना जांच प्रतिवेदन शाम तक डीआईजी को सुपूर्द करना था. परिजनों और कांग्रेस नेता रजनीश सिंह ने थानेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग डीआईजी से की है, ताकि नागरिक पुलिस से न्याय पाने में मदद ले सके. इस घटना ने एक झलक दिखा दिया कि थानेदार कितने निरंकुश होकर काम करते हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने सिदगोड़ा क्रॉस रोड नंबर 16 निवासी दीपक शर्मा को 10 मार्च की शाम को पारिवारिक विवाद में उठाया था. जबकि उसकी पत्नी और मायकेवालों ने ही पिछले कुछ दिनों से चल रहे खीच-खीच में युवक की जमकर पिटाई कर दी थी. आज पुलिस द्वारा बताया गया कि युवती ने युवक के विरुद्ध 498 (ए) और संबंधित धाराओं के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत थाने में 12 मार्च को कांड संख्या 35 के रुप में दर्ज की गई लेकिन 10 मार्च की रात से 12 मार्च तक युवक को नाजायज ढंग से थाना हिरासत में रखा गया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद अपेक्षित सेक्शन 41 (ए) के तहत आज युवक को नोटिस थमाया और उसे थाने से छोड़ा. डीएसपी विक्रम राम द्वारा जांच पड़ताल के बाद युवक को थाने से छोडऩे का निर्णय लिया गया. पता चला है कि इस संबंध में इस संबंध में ज्ञात हुआ है कि मानगो पारडीह चौक निवासी मनीष शर्मा के बयान पर युवक दीपक शर्मा, उसकी मां बबीता देवी और अन्य परिजन-रिश्तेदार चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू, प्रीति, नेहा, रोहित और नागेंद्र शर्मा के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया गया है. गत 10 मार्च को युवती के मायकेवाले आकर क्रॉस रोड 16 में दीपक शर्मा के घर पर मारपीट की थी लेकिन इस संबंध में पुलिस ने युवक की शिकायत अभी भी दर्ज नहीं की. जांच के लिये डीएसपी आज सिदगोड़ा क्रॉस रोड 16 के दीपक शर्मा के घर पर भी गए थे. दीपक की शादी प्रिया देवी के साथ वर्ष 2019 के नवंबर माह में हुई थी. वह टाटा स्टील में नौकरी करता है. दोनों पति-पत्नी का एक बच्चा भी है. पूरा मामला पति पत्नी के बीच किच-किच से जुड़ा है. लड़केवालों का कहना है कि बहू प्रिया पति को लेकर अलग रहना चाहती है और कोई न कोई बहाना बनाकर पिछले कई महीनों से घर में कलह का माहौल बना हुआ है. मायकेवाले सब्जी में फोरन से से लेकर दाल में छोंक की भी सलाह देते रहते हैं. लड़की के मायकेवाले लड़का पक्ष से आर्थिक रुप से ज्यादा मजबूत है. सिदगोड़ा इंसपेक्टर साहब भी मानगो ट्रॉफिक में थे.