डा. शैलेन्द्र की जयंती : महिला सशक्तिकरण पर चर्चा

गृहस्वामिनी व संस्कार भारती का वेबिनार
जमशेदपुर : पद्मश्री डा. शैलेन्द्रनाथ श्रीवास्तव की जयंती पर आज अंतर्राष्ट्रीय ई-पत्रिका ‘गृहस्वामिनी’ और संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में वेबिनार आयोजित की गई. इसका विषय ‘महिला सशक्तिकरण और संस्कार’ था. सर्वप्रथम डा. जूही समर्पिता ने पद्मश्री शैलेन्द्रनाथ श्रीवास्तव के व्यक्तित्व का परिचय कराया. तत्पश्चात सुनीता पाहुजा (मॉरीशस), डा. अनिता भटनागर जैन (भारत), शार्दुला नोगजा (सिंगापुर), श्वेता सिंह उमा (रूस), कल्पना लालजी (मॉरीशस), डा. मुदिता चंद्रा (भारत), शशि पाधा (अमेरिका), इला प्रसाद(अमेरिका) आदि ने महिला सशक्तिकरण में संस्कार की भूमिका पर अपनी बातें रखी.
डा. रागिनी भूषण ने अपने मधुर स्वर से सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की और संचालन किया. गृहस्वामिनी की संपादक अर्पणा संत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में नीरजा राजकुमार, ज्योत्सना आस्थाना, अनिता सिंह, इंदिरा तिवारी, अपराजिता शुभ्रा, अभिलाषा, अदिति सहाय, अन्नया सहाय, अंजू भरबरन, सीमा भाटिया, डा. रजनी दुर्गेश, निर्मला ठाकुर, विपिन, मुकेश प्रसाद, सुप्रिया प्रसाद आदि भी इसमें ऑनलाइन जुड़े रहे.

Share this News...