डा. पवन मुख्य संरक्षक व सुखलाल बने अध्यक्ष

स्कूलों की मनमानी रोकने को बनी संस्था ‘जन भावना’

जमशेदपुर : गोविंदपुर स्थित विश्वकर्मा भवन में सामाजिक संस्था ‘जन भावना’ की कमिटी विस्तार किया गया. यह संस्था मूलत: शहर के निजी स्कूलों द्वारा कोरोनाकाल में भी फीस के लिए प्रताडि़त करने के विरोध में और भविष्य में निजी स्कूलों द्वारा शहर के अभिभावकों को मानसिक प्रताडऩा से बचाने तथा नो प्रोफिट नो लॉस की तर्ज पर स्कूलों के संचालन हेतु आंदोलन करेगी. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि डा. पवन पांडेय ने कहा कि यह संस्था शहर में विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर आम जनता की आवाज को बुलंद करेगी. इसकी प्राथमिकता मे निजी स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसना है. इसके लिए महिलाओं को आगे आना होगा.
संस्था के बैठक में सर्वसम्मति से मुख्य संरक्षक के रुप में एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. पवन पांडेय को बनाया गया. साथ ही अध्यक्ष सुखलाल सांडिल तथा महासचिव सुनिता ओझा को बनाया गया. साथ ही सचिव के रूप में रूबी देबी, अबिमा पातर, प्रभावी गोप एवं राखी सिंह सरदार को बनाया गया. उपाध्यक्ष सूरज प्रधान एवं राजेश चौहान तथा कोषाध्यक्ष बैशाखी देवी को बनाया गया. कमिटी के सलाहकार के रूप में विजयवासनी पांडेय, शैलेन्द्र झा, मो. रफीक, दिनेश गोराई, जसबीर सिंह एवं राजीव रंजन दूबे को मनोनीत किया गया.

Share this News...