रांची : भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज रांची में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भगवान बिरसा की धरती पर आकर गर्व महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि झारखंड ने जिस तरह गरीबी को मात दी है, वह अनुकरणीय है. कुछ समय पहले ही संयुक्त राष्ट्र संघ ने गरीबी रेखा से ऊपर उठने वाले में राज्यों में झारखंड को अव्वल बताया है.
झारखंड में पहले मजबूत सरकार नहीं थी, जिसके कारण खनिज संपदा से समृद्ध होने के बावजूद भी यह विकास से वंचित था. लेकिन इस बार यहां की सरकार ने मजबूती से काम किया है. हमने गरीबों के लिए काम किया. स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराये. कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं, जिनमें उज्ज्वला योजना और महिलाओं के नाम संपत्ति की रजिस्ट्री मात्र एक रुपये में प्रमुख है. केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने से डबल इंजन सरकार हो गयी और विकास की गति दोगुनी हुई.
झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधते हुए त्रिवेदी ने कहा कि विपक्ष हमपर हमला करता है, लेकिन भारत के संसदीय इतिहास में काला दिन किससे जुड़ा है यह सब जानते हैं. यही कारण है कि जनता मन बना चुकी है और वह एक बार फिर भाजपा की सरकार को बहुमत देगी.भाजपा सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी काम किया. केंद्र सरकार घर-घर बिजली पहुंचाने को लेकर काम कर रही है.
पूर्वी भारत में जल मार्ग सो परिवहन हो सकता है. हल्दिया से बनारस तक शुरूआत भी हो गयी. कई बड़े काम हुए. प्रेस वार्ता में उपस्थित पूर्व मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि विकास का दर हमारे देश में बेहतर है. वित्त मंत्री ने बेहतर सुधार के काम किये हैं. यहां टेक्सटाइल्स, हाइवे , कोयला खनन, मेडिकल कॉलेज में रोजगार बढ़ रहे हैं