ट्रक कि चपेट में आने बाइक सवार घायल

रवि सेन
चांडिल: चौका मोड़ पर गुरुवार सुबह आठ बजे के करीब एक ट्रक कि चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया. वही घायल बाइक सवार कि पहचान ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के बुदालौंग काषीडीह के मंगल गोप के रुप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगल गोप अपना बाइक से ईलाज के लीए जमशेदपुर जाने के क्रम में चौका मोड़ पर एक ट्रक ने उसे ठोकर मार दीया जिससे वह सड़क पर गीर कर गंभीर रुप से घायल हो गया. वही दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो ने घायल को ईलाज के लीए अस्पताल भेजा.

Share this News...