रांची : टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप की दोनों पत्नियों हीरा देवी एवं शकुंतला देवी की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सोमवार को एनआइए की विशेष अदालत में पेश किया गया.
वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया़ कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को एनआइए के विशेष जज नवनीत कुमार की अदालत में पेश किया गया़ गौरतलब है कि शुक्रवार को एनआइए ने दोनों को तीन दिन की रिमांड पर लिया था़ मालूम हो कि एनआइए की टीम ने हीरा व शकुंतला देवी को 30 जनवरी को कोलकाता से गिरफ्तार किया था़ उस दिन एनआइए ने कोलकाता स्थित ठिकाने पर छापेमारी की थी़ आवास से शेल कंपनियों में लेवी के रुपयों के निवेश से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किय गये थे ।