टुइलाडुंगरी : मंदिर के समीप जवारां का विसर्जन

पूजा करानेवाले बैगा एवं पंडा की विदाई
जमशेदपुर : टुइलाडुंगरी स्थित श्री श्री शीतला माता मंदिर में चल रहे चैत्र नवरात्रि जवारां महोत्सव का समापन आज जवारां विसर्जन के साथ हो गया. कोरोनाकाल एवं सरकारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रांगण के समीप ही ज्योत एवं जवारां का विसर्जन किया गया. ज्योत के साथ गेंहू से उपजे जवारां को सर में लेकर समाज की औरतें एवं युवतियां अपने परिवार के सुख शांति की कामना की गयी. पूजा में नौ दिनों तक भूमिका निभानेवाले बैगा खलेश्वर साहू, बैगा बीरबल साहू, पंडा रामेश्वर साहू, पंडा सहयोगी गुलाब देवांगन, बैगा सहयोगी दिलीप साहू को विसर्जन के पश्चात आरती कर भेंट लगकर मंदिर समिति द्वारा विदाई दी गई तथा जश गायन मंडली ने उन्हें उनके आवास तक पहुंचाया गया.

महिलाएं अष्टमी को करती हैं दर्शन
पूजा के दौरान किसी भी महिला को नियमानुसार सप्तमी तक दर्शन नहीं हो पाता है लेकिन अष्ठमी हवन के पश्चात पट खुलता है और महिलाएं पूजा अर्चना और मां का आशीष लेती हैं. पूरे आयोजन में प्रथमा से ही महिलाएं अपनी सेवा कार्य मे लगी रहती हैं.

पूजन कार्यक्रम में इनका रहा सहयोग
पूजन आयोजन में दिनेश कुमार, ऐशराम साहू, शांताराम कौशल, मोतीलाल साहू, गंगाराम साहू, चंद्रभूषण प्रसाद,परमानंद कौशल,वीरेन्द्र साहू,त्रिवेणी कुमार,गिरधारी साहू,सूरज निषाद,महावीर प्रसाद, कामेश्वर साहू,दयालु निषाद,मंजू साहू,फूलों देवी,कलावती देवी,नूतन साहू,द्रौपदी साहू,नंदनी देवी,इंद्रा देवी,पुष्पा निषाद,मंजू ठाकुर,दीपक साहू,रोशन साहू,मनोज निषाद,गोविंद साहू,प्रसाद राव, श्रीनू राव,नवीन कुमार,मंटू साहू आदि लोग ने सहयोग किया.

Share this News...