रवि सेन
चांडिल: चांडिल प्रखंड क्षेत्र के भादुडीह में टाटा स्टील के टीएसआरडीएस की और से शुक्रवार को तीरंदाजी के अंाडर 14 और 16 के चयन हेतु कैम्प का आयोजन किया गया.जिसमे अंडर 14 बालक वर्ग में दुर्लभ चंद्र मांझी प्रथम, रोहित महतो द्वितीय और, समीर लोहार तृतीय स्थान प्राप्त किया और अंाडर 16 में मार्शल प्रथम, विशाल टुडू द्वितीय एवं बुधेश्वर माझी तृतय स्थान पर रहा. आंडर 14 महीला में अणिमा महतो प्रथम, सिमा महतो द्वितीय एवं निकिता महतो तृतीय स्थान और आंडर 16 में मोनिका गोराई प्रथम, सावित्री कुमारी द्वितीय एवं पूजा सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस दौरान विजेता प्रतिभागीयो को आजसु नेता हरेलाल महतो ने पुरस्कृत किया. इस दौरान उन्होने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने पर मनोबल को बड़ाया. इस अवसर पर लष्मीकांत महतो, देबराज महतो, मुखिया नरसिंह सरदार, रुद्र प्रताप महतो, तपन गोराई, दुरिर्योधन गोप, बासु प्रामाणिक, अमित, सुमित आदि उपस्थित थे.