टिनप्लेट प्रबंधन को करना होगा गुरप्रीत का इलाज

घायल से मिले डा. पवन
जमशेदपुर : टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी मंच के संरक्षक डा. पवन पांडेय ने टिनप्लेट नानकनगर निवासी पूर्व टिनप्लेट कर्मचारी गुरुप्रीत सिंह से उनके आवास पर जाकर मिले. गुरप्रीत की गतदिनों एक दुर्घटना में दायां हाथ टूट गई थी. इसके बाद कंपनी के अस्पताल में इलाज करते हुए प्लास्टर कर यह कहते हुए छुट्टी दे दी गई कि हाथ का ऑपरेशन करना होगा, जिसके लिये उन्हें शहर के बाहर किसी अस्पताल में जाना होगा. गुरुप्रीत सिंह की माली हालत काफी खराब है और वे बाहर जाकर इलाज कराने में असमर्थ हैं.
उपरोक्त घटना की जानकारी डा. पांडेय को दी गई. उन्होंने कहा कि पूर्व कर्मचारी का ऑपरेशन टिनप्लेट अस्पताल को किसी भी कीमत पर करना होगा, क्योंकि वे पूर्व कर्मचारी हैं तथा इसका लाभ पाना उसका अधिकार है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो कंपनी के खिलाफ आंदोलन होगा. साथ ही कहा कि टिनप्लेट के वीआरएस लिए हुए कर्मचारियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नही होगा.

Share this News...