नयी दिल्ली-जिनेवा : 25 अक्तूबर (ईएमएस) :- भारत की टाटा स्टील सहित सात खनन और धातु कंपनियों ने कारोबार में कार्बन उत्सर्जन पर अंकुश के उद्येश्य से विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के साथ मिल कर कच्चे माल की जिम्मेदारी के साथ खरीद के लिए करार किया है। जिनेवा स्थित डब्ल्यूईएफ ने कहा कि नई खनन एवं धातु ब्लॉकचेन पहल के जरिये एक ब्लॉकचेन मंच तैयार करने की संभावना तलाशी जाएगी। इसके जरिये पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। साथ ही कच्चे माल की निगरानी की जा सकेगी, कॉर्बन उत्सर्जन के बारे में जानकारी दी जा सकेगी और दक्षता बढ़ेगी। टाटा स्टील के अलावा इस पहल के अन्य संस्थापक सदस्यों में एंटोफगस्ता मिनरल्स, यूरेशियन रिसोर्सेज ग्रुप सार्ल, ग्लेनकोर, क्लॉकनर एंड कंपनी, मिन्सुर एसए और एंग्लो अमेरिकन-डी बियर्स शामिल हैं।