टाटा स्टील कंपनी के ठेकेदार और दुआ ऑटोमोबाइल फायरिंग कांड का खुलासा, 3 गिरफ्तार

, प्रयुक्त टेंपो स्कूटी और हथियार गोली बरामद

जमशेदपुर 31 जनवरी संवाददाता जिला पुलिस की टीम में 29 जनवरी को कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 489 टाटा स्टील कंपनी के ठेकेदार ऋषिकेश चंद्रवंशी एक घर पर फायरिंग और साकची में दुआ ऑटोमोबाइल पर की गई फायरिंग की घटना का खुलासा किया है। इस संबंध में एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में हेड क्वार्टर वन डीएसपी पवन कुमार ने कहा कि उक्त वारदातों को अंजाम देने के मामले में तीन अपराधियों शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 निवासी 19 वर्षीय अकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा, मोहित सिंह उस गजानंद सिंह 32 वर्षीय, और शास्त्री नगर रोड नंबर 7 निवासी 34 वर्षीय राजेश साव उर्फ गब्बर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास 7.65 का देसी मैगजीन लोडेड एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, और घटना में प्रयुक्त टेंपो jh05bm 2786 और स्कूटी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश चंद्रवंशी के घर पर फायरिंग करने से पहले मोहित और उसके साथी राजेश उर्फ गब्बर के द्वारा स्कूटी पर सवार होकर साक्षी दुआ तो मोबाइल के शोरूम में रात्रि 8:00 बजे गोली चलाई गई थी परंतु शोरूम बंद था जिसके शटर पर गोली लगी जिसके पीछे उद्देश्य दहशत फैलाने का था उक्त घटना में प्रयुक्त हथियार और स्कूटी भी बरामद की गई है ऋषिकेश चंद्रवंशी के घर पर उसके बाद जाकर रात में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया घटना के पीछे छोटू बच्चा मोहित और रोहित का हाथ था ऋषिकेश के घर पर गोली चलाने के पीछे जमीन से जुड़ा विवाद है ऋषिकेश के द्वारा घर के पास ही मेन रोड में घर का निर्माण किया जा रहा है जिस पर मोहित सिंह के द्वारा दावा किया जाता है कि उसकी जमीन है जिस बात को लेकर के गोली चलाई गई मोहित जेल चला गया था उसके भाई ने ₹70 हजार रुपये ऋषिकेश को दिए थे जेल से छूटने के बाद मोहित ने ऋषिकेश से कहा कि मेन रोड पर वाली जो जमीन है वह मेरी और मुझे लौटा दी है जिस पर उसे दुकान बनाना था परंतु ऋषिकेश ने कहा कि वह जमीन मेरी है जिस जमीन पर अब वह घर बना रहा है और धमकी भी दी गई थी जबकि रंगदारी की बात पर उन्होंने कहा कि इस पर जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि दुआ और ऋषिकेश के घर पर गोलीबारी की घटना में मोहित शामिल था जबकि चंद्रवंशी के घर पर वही करेगी कर रहा था छोटू बच्चा और प्रकाश सिंह ने गोली चलाई वहां पर पैदल ही पहुंचे थे घटना को अंजाम देने के बाद मोहित के टेंपो पर 4 साथी सवार होकर भाग निकले जिन्हें सीतारामडेरा मैं घेराबंदी कर पकड़ा गया दो भागने में सफल रहे मोहित और छोटू पकड़ा गया मोहित की कमर से दो खाली देसी कट्टा बरामद किया गया बुआ के यहां स्कूटी पर सवार होकर फायरिंग की गई थी वह स्कूटी भी बरामद की गई राजेश साफ गब्बर को कड़वा नहीं छोड़ दिया थे गहन पूछताछ के बाद भाग्य दो साथियों का नाम और गब्बर के ठिकाना बताया गया जिसकी निशानदेही पर गब्बर को पकड़ा गया। दुआ के शोरूम में चली गोली के मामले में दुआ से पूछताछ की गई उसने कहा कि उसे इस घटना की जानकारी नहीं है और ना ही कभी उसे किसी तरह की किसी भी अपराधी के द्वारा रंगदारी की मांग की गई है बाकी सभी बातें अनुसंधान के क्रम में आएंगी पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी उक्त घटना में दो मामले दर्ज किए गए हैं एक सीतारामडेरा थाना में और दूसकरा कदमा थाना में दर्ज किया गया है। सीतारामडेरा थाना में डीजे बॉस्को के बयान पर अकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा मोहित और राजेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है वहीं दूसरी ओर कदमा थाना में ऋषिकेश के बयान पर शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 निवासी मोहित सिंह रोहित सिंह पिता प्रशांत सिंह के खिलाफ 29 30 की रात घर में गाली गलौज रंगदारी की मांग करना और फायरिंग करने का मामला दर्ज किया गया है साथ ही फॉर्च्यूनर कार को क्षतिग्रस्त करने का मामला भी दर्ज किया गया है इस मामले में भादवी की धारा 386, 387, 427, 4 506 34 और 27 आर्म्स एक्ट के तहतग मामला दर्ज किया गया है पुलिस ने सभी अभियुक्तों को विस्तार करने के बाद एमजीएम में मेडिकल जांच के बाद मजिस्ट्रेट के यहां पेश करने के बाद जेल भेज दिया । मालूम हो कि मालूम हो कि ऋषिकेश टाटा स्टील कंपनी में गेर बॉक्स सप्लाई करने का काम करते हैं जिनका कहना है कि समय-समय पर रोहित मोहित के द्वारा रंगदारी की मांग की जाती रही हैं।

Share this News...