जमशेदपुर 19 जनवरी टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में अरविंद पांडे गुट में फूट पड़ गई है वहीं दूसरी ओर अरविंद पांडे और नितेश राज को छोडक़र सतीश सिंह टीम में जाने की तैयारी से एस आलम भगवान सिंह, कमलेश सिंह, धर्मेंद्र उपाध्याय प्रभात लाल को जाने के पहले से ही बवाल शुरु हो गया है। ै इसका उदाहरण टाटा वर्कर्स यूनियन के 214 कमेटी मेंबरों के लिए बने डीडब्ल्यू यूसीएम ग्रुप में देखने को मिला है यूनियन के महामंत्री सतीश सिंह और उनके कट्टर समर्थक माने जाने वाले सिंटर प्लांट के कमेटी सदस्य संतोष सिंह है संतोष सिंह समेत कुछ और लोग हैं मंगलवार देर रात यूनियन कमेटी मेंबरों के व्हाट्सएप ग्रुप में ही बवाल शुरू हो गया है एक और सतीश सिंह ने अरविंद पांडे को ग्रुप से रिमूव किया वहीं दूसरी ओर उनके ही समर्थक संतोष पांडे ने अपनी ही टीम के और अरविंद टीम के दर्जनों कमेटी सदस्यों को ग्रुप से रिमूव कर दिया. इससे यह आशंका जताई जा रही है कि सतीश टीम में ही कहीं छूट न पड़ जाए क्योंकि निर्वाचन पदाधिकारी चुनाव में सतीश सिंह और पुन्नू टीम ने यह घोषणा कर चुनाव लड़ा था कि यूनियन के वाइस प्रेसिडेंट आलम भगवान सिंह सहायक सचिव धर्मेंद्र उपाध्याय कमलेश सिंह नितेश राज और ट्रेजरस प्रभात लाल को यूनियन से हटाकर युवा टीम को शामिल करने का बीड़ा उठाया गया है.