टाटा मोटर्स ने आज फेज वाइज अपना आपरेशन शुरू किया।राज्य सरकार की अनुमति कल देर शाम मिली।फिलहाल उन्ही कर्मचारियों को ड्यूटी आना होगा जिन्हें बुलाया जाएगा । जिन्हें नही बुलाया गया उन्हें अपने स्वास्थ्य संबंधी सूचना निरंतर अपडेट करनी होगी और अपने हेड से मिलने वाली अगली सूचना का इंतज़ार करना है। आवश्यक श्रेणी की सेवा को छोड़ कर अन्य विभागों में काफी नियंत्रित ढंग से ही काम शुरू होगा। कार्य स्थल पर लाने ले जाने के लिए बस नही चलेगी।ऐसे कर्मचारियों को अपने साधन से आना होगा और वाहन में गेट और आउटर काम्प्लेक्स गेट के बाहर पार्किंग स्थल पर खड़ी करनी होगी। प्लांट में उनकी एंट्री सिर्फ में गेट और आउटर काम्प्लेक्स गेट से होगी।गेट मैं एंट्री और निकास के समय उन्हें थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा।गेट के भीतर संबंधित कार्य स्थल पर उन्हें ले जाने के लिए शटल बस सेवा उपलब्ध होगी। कर्मचारियों को उनके मैनेजर द्वारा बताए गए नए गाइड लाइन और एस ओ पी का अक्षरसः पालन करना होगा। लंच के लिए कैंटीन टाइम की सूचना उनके मैनेजर देंगे। इमरजेंसी की हालत को छोड़ कर कर्मचारियों को लंच ब्रेक में भी बाहर निकलने की अनुमति नही होगी। जो कर्मी वर्क फ्रॉम होम के लिए अधिकृत किये गए हैं वे उसी तरह काम करते रहेंगे। कंपनी आने वाले कर्मचारियों को सोशल डिस्टनसिंग के नियम का पालन करते हुए फेस मास्क लगाए रखना है ।
उपर्युक्त गाइड लाइन जमशेदपुर प्लांट हेड विशाल बादशाह के हस्ताक्षर से जारी कर दिया गया है।