जमशेदपुर, 16 अक्टूबर (रिपोर्टर) : सांसद विद्युत वरण महतो ने आज टाटानगर स्टेशन में दूसरे फूट ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया. चक्रधरपुर मंडल के एडीआरएम बीके सिन्हा एवं अन्य वरीय रेल अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे. इस फूट ओवर ब्रिज के बन जाने से अब प्लेटफॉर्म न. 1 से 5 आपस में जुड़ गये हैं. दूसरा फूट ओवर ब्रिज पार्सल कार्यालय के पास है. सांसद श्री महतो ने कहा कि जल्द ही इस ब्रिज को बर्मामाइंस गेट के साथ नये सिरे से बनाकर जोड़ दिया जाएगा. इसके साथ ही टाटानगर स्टेशन के सेकेंड इंट्री गेट की बहुप्रतीक्षित मांग भी पूरी हो जाएगी. इससे वर्तमान इंट्री गेट का भार बहुत हद तक कम हो जाएगा. श्री महतो ने कहा कि फूट ओवर ब्रिज की मांग काफी पुरानी थी और जरुरी भी थी. लोगों को एक फूट ओवर ब्रिज के कारण आनेजाने में काफी परेशानी हो रही थी.
खासकर त्योहारों को देखते हुए इस ब्रिज का उद्घाटन शहरवासियों के लिए सौगात है. दीपावली और छठ पर्व में लोगों का स्टेशन में आवागमन काफी आसान होगा. पहले सिंगल ब्रिज होने की वजह से काफी भीड़ हो जाती थी कहीं ना कहीं दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती थी. यह ब्रिज 55 मीटर लंबा और 3.92 मीटर चौड़ा है. मौके पर एडीआरएम वीके सिन्हा सहित सीनियर डीसीएम, सीनियर डीइएन, एआरएम टाटा, एडीईएन-1 टाटानगर स्टेशन निदेशक एवं अन्य रेलवे के पदाधिकारी मौजूद थे.
मौके पर कई भाजपाई थे मौजूद
उद्घाटन समारोह में काफी संख्या में भाजपाई भी मौजूद थे, जिसमें सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार सहित अमरजीत सिंह राजा, हलदर नारायण शाह, राकेश सिंह, बिमल बैठा, पंकज जोशी, नागेंद्र पांडे, अनिल मोदी, रंजीत उपाध्याय, संजय सिंह, प्रभाकर प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.